सोमवार, 25 फ़रवरी 2013
मर्दाना लड़कीअपनी उम्र से लम्बी साइकिल के पैडल परकभी एक पैर सेफिर दुसरे पैर सेधकेलतीमर्दाना लड़कीबैठा अपने से छोटे को छोटी गद्दी परचेहरे पर बड़ा होने का अभिमान लिएअट्टहास करते कहते लोगवो देखोमर्दाना लड़की ...साईकिल की रेस में खुद से आगे निकलने की चाह मेंजब कुछ मर्दों से आगे निकल जातीहवा से बातें करती बेपरवाहतो हवा भी फुसफसा कर कह जातीमर्दाना लड़की ....यौवन की ऊर्जा फुटबॉल में लिपटकर मैदानों को लाँघती , झगडती घासों से उछ्लकर पार कराती गोलपोस्ट तो रेफ़री की सीटी ....एक सुर में चिल्ला जाती मर्दाना लड़की ,..चाँदी की बालों वाली मेरी दादी बतलाती नुस्ख़े सिखलाती सरसों की बोतल पकड़ाती तो जुओं से कुश्ती में बाल खिच गए कुछ सर पर चपत लगा दादी कहती मर्दाना छोरी ....और मेरी आंखें देखती देखती देखती चली जाती गहराती जाती दादी की आँखें में .....और मेरे बॉबकट बाल हवा में लहरा जाते .....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें