पता नहीं तू महसूस करता है या नही ….
मैं हूँ तुझमे शामिल तेरी साँसों की तरह
तेरी धड़कनो के साथ धड़कती हूँ मैं
तेरी साँसों के साथ महकती हूँ मैं
पता नही तू महसूस करता है या नही..
तू अक्श है मेरा मैं परछाई तेरी
तू सागर मेरा मैं गहराई तेरी
कुछ भी नही मैं तेरे बिना
कुछ भी नही तू मेरे बिना
पता नही तू महसूस करता है या नही …..सीमा “अपराजिता “
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें