रविवार, 22 नवंबर 2015

बुरा कौन,रचना डॉ उमेश चमोला

कौन कहता है
राह में अड़ा पत्थर बुरा है.
जो ठोकर मारकर चलना सिखाये
वह बुरा नहीं होता,
बुरा तो वह होता है
जो मीठा जहर पिलाकर
हमें भटका देता है मंजिल से .
———डॉ उमेश चमोला

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बुरा कौन,रचना डॉ उमेश चमोला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें