शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

जाने ये जमाना मुझे क्या से क्या बनाता गया

कहानी आकर उसी फलसफे
पर रूक गई
जहाँ थककर कलम अपनी
जबरन मै उठाता गया

हसरत थी की सो जाऊं रखकर
किसी कंधे पर सर
यूँ रात रात भर जमाना
बेरहम जगाता रहा

चला जो चाल ज़माने को
रिझाने के लिए
हर मोड़ पर जालिम ये
नई नई सिखाता गया

दर्द भी उभरा है कभी
कभी मेरी आँखों से
अपनी ही नादानियों की
कीमत मै चुकाता गया

जोड़ ही ना पाया खुद को
बड़ी कष्ट देती है खुदी
जाने ये जमाना मुझे
क्या से क्या बनाता गया

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here जाने ये जमाना मुझे क्या से क्या बनाता गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें