साथियो !
आज ३ नवम्बर को मेरी प्यारी बेटी हैप्पी (ख़ुशी ) का जन्मदिन है, उसके लिए छलकते प्यार को शब्दों में पिरोना चाहता हूँ !
और उसे आप सब के प्यार आशीर्वाद और दुआओ की भी जरुरत है, आखिर इतना तो हक़ उसका भी बनता है आप सभी पर !!
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ !!
!
!
!
डी. के निवातियाँ_______@@@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें