सोमवार, 2 नवंबर 2015

==* सुन ऐ नारी *==

तकलीफे तो आती जाती
लढती रहे दिन राती
करे लाख जुलम ये दुनिया
फिरती लाज बचाती

इंसानी जंगलके भेड़िये
तुझको नोच खायेंगे
हर कदम रोक राहोमें
तुझको युही सतायेंगे

गर रुक गई तो फस जायेगी
लिखी तक़दीर ये मानले
क्या करना है या डरना है
डरसे अच्छा मरके देखले

आयेगा ना कोई मदतको
ना होगा कोई साथमें
करले निश्चय सोच समझके
जितनी ताकत तेरे हातमें

नारी बन तू पापही कर गई
तुझको ना कोई आधार
पढे लिखे शरीफभी आयेंगे
गर भर जाये तेरा बाजार

बन झांसी तू चल अकड़के
चाहे आधी रात हो
भूल न जाना अपनी ताकत
चाहे सामने शैतान हो
——–××××———-
शशीकांत शांडीले(SD), नागपूर
Mo.9975995450
दि.01/11/2015
Sun Ai Nari

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ==* सुन ऐ नारी *==

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें