वो कहती हैं कितनी बार याद करते हो हमें एक दिन मैं
पगली को कैसे बताएं दिल धड़कता है कितनी बार पूरे दिन मैं
वो कहती हैं कितना प्यार करते हो तुम मुझसे
मैंने कहा जितना प्यार करती है हर धड़कन दिल से
वो कहती हैं कब तक प्यार करोगे यूहीं तुम मुझसे
मैंने कहा जब तक रहेगी धड़कन इस दिल मैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें