मैं नारी अपनी वृथा, कहती हूँ अपनी कथा |
समाज के झंझालों से, अपमान के उन गलियारों से,
हर पल मुझको आना-जाना है, स्वाभिमान को बचाना है ||
जीवन के दो पाटों में, क्यूँ मुझको पिस जाना है |
नारी होना दोष मेरा, यही पुरुष ने माना है ||
—- कवि कौशिक
Read Complete Poem/Kavya Here "नारी की अंतर-वृथा"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें