शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

बेटियाँ

फूलों से बातें करे कौन
अगर रंग बिरंगी तितलियाँ
ना हों
चहके महके चूड़ी पायल
टप टप नाचे कौन
अगर घरों में बेटियाँ
ना हों

रौनक आबाद है इन्ही से हर
आँगन की
यह ना हों तो फिर घरों में
बरकतें न हों

घर आये शाम को लौट के बाप
तो लिपट जाये गले से बेटी
फिर कैसे दूर ज़माने की
थकन ना हो

बेटी सी नेहमत है तेरे पास
खुदा का शुक्र अदा कर
देखेगा जो सूनी गोद किसी माँ की
तो शायद तुझे कभी बेटे की
हसरतें ना हों

हिसाब मांगेगी ना कभी
तेरी कमाई का बेटी ,आज़मा लेना
बेटा बेटा नहीं रहता
अगर तेरे पास बाँटनें को ज़मीनें
ना हों

मुहबतें दुआएँ तहज़ीब झोली में डाल कर
रुखसत कर देना बस दो कपड़ों में
अगर उसको देने के लिए तेरे पास
कुछ ज़्यादा ना हो

फूलों से बातें करे कौन
अगर रंग बिरंगी तितलियाँ
न हों………….
नवप्रीत

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बेटियाँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें