निकल कर कोख से वो आसमान नापता है,
अभिमान की खुमारी में वो देखो कैसे हांकता है,
चलने वाले भी बहुत हैं उसके पीछे पीछे,
दिखा कर दर्द खुशियों के वो सपने बांटता है ,
दाग लगते ही नहीं उसका श्वेत लिबास है,
मिलता है झुक कर,वाणी में मिठास है ,
देती हैं गालियां ,टूटी सड़कें ,नालियां ,
शिलान्यास का पत्थर ही इनका विकास है….
अनिल कुमार सिंह
Read Complete Poem/Kavya Here शिलान्यास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें