हमारा शोषण कर के अपना गुरूर दिखाने वाले
कहीं ऐसा न हो तेरी हसी पे लगाम हम लगा दें
अपने घमंड में मुझको इतना बर्बाद न कर
की तेरी तबाही का इल्जाम तुझी पर हम लगा दें
हमारी ख़ामोशी को बुझता अंगार न समझ
हम में वो चिंगारी है जो तेरे लोहे में आग लगा देंगे
माना इन्द्रधनुष जैसे सात रंग हैं हम में
पर सब मिल जाएँ तो तेरे दामन पे दाग लगा देंगे
छोटा सा कंकड़ ही सही हम
चाहे तो तेरी आँखों में पानी ला देंगे
हवा का हल्का झोंका न सकझ लेना हमें
हम वो तुंफा हैं जो सुनामी ला देंगे – प्रीती श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें