मेरा प्यार
इश्क़ मैने तो सिर्फ आपसे किया था, मगर आपने हमारा प्यार ठुकरा दिये,
हम तो दर्द से तडप रहे थे और आप मुस्कुराकर चल दिये ,
सुबह शाम हम तो बस आपको याद किया करते थे
मगर आप तो एक पल भी हमे याद करणे से कतरा रहे थे
राह पर जब आप हमे नजर आते तो हम फुले नही समाते थे
और एक आप थे कि नजर नीचे झुकाकर निकल जाते थे
खैर , जो हुआ उसे अब हम भी भुलाना चाहते है
तुम्हे भूलाकर अब हम अपना ख़ुशी का घर बनाना चाहते है /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें