सोमवार, 20 अप्रैल 2015

अलगाववाद

वो लाखों शहीदो पर लगे
तिरंगे याद आते है
उग्रवाद की चढ़ते भेट
रणबांकुरे जान गवांते है

कैसे हैं गुमराह ये आसिम
जैसे ये इनका मुल्क नहीं
जिसमे खाते उसी में छेद
क्या ये नेकी पर जुल्म नहीं

फतवे जारी करते हैं
एहतमाम पर भारी पड़ते हैं
ये अनपढ़ और बेगैरत
सियाशी सवारी करते हैं

बाढ़ में करते हैं मदद
कभी भूकम्प में बचाते हैं
क्या ख़ता जवानो की
जो पत्थर इनसे खाते हैं

रात रातभर मुखातिब
सीने पर गोली खाते हैं
सेवा, चिकित्सा,आसरा देते
धन भी इनपर लुटाते हैं

आशुफ़्ता वो पाक मुल्क
जो दहशतगर्दी की खाता हैं
सीमा पार कायरता करता
मुहाजिर अपनों को बताता हैं

इस नफरत के आलम में
निर्दोष हैं जान गवां रहे
कुचलिये इनका सिर जो
जो अलगाववाद भड़का रहे

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here अलगाववाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें