गुरुवार, 22 अक्टूबर 2015

थोड़ा और समय (कविता)

सुबह निकलने से पहले ज़रा

बैठ जाता उन बुजुर्गों के पास

पुराने चश्मे से झांकती आँखें

जो तरसती हैं चेहरा देखने को

बस कुछ ही पलों की बात थी 

 ________________

लंच किया तूने दोस्तों के संग

कर देता व्हाट्सेप पत्नी को भी

सबको खिलाकर खुद खाया या

लेट हो गयी परसों की ही तरह

कुछ सेकण्ड ही तो लगते तेरे 

________________

निकलने से पहले ऑफिस से

देख लेता अपने सहकर्मी को

जो संग चलने को कह रहा था

पर एक मेल करने को रुका था

बस कुछ मिनटों की बात थी

________________

निवाला मुंह में डालने से पहले

सोच लेता अपने भाई को भी

जो अभी अभी घर आया था

और वॉशरूम से आने वाला था

बस कुछ देर की तो बात थी

________________

बिस्तर पर सोने से पहले ज़रा

खेलता उस मासूम के साथ भी

दोपहर से पापा पापा रटता रहा

अहसास उसका भी तो था कुछ

थोड़ा और समय ही तो लगता 

________________

– मिथिलेश ‘अनभिज्ञ’

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here थोड़ा और समय (कविता)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें