कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का
हैं प्रतिक आन बान शान का
जो देखे बुरी नजर से
उठाओ तलवार
भारत माँ के सपूतो
कर दो अलग सर को धड़ से !
भले कट जाये सर
मेरे देश के सपूतो
कह दो दुनिया वालो से
हम भी नहीं हैं कम
भारत माँ की चरणों में
जान दे देंगे हँस के !
अरे ! देश के दुश्मनो
जितने बाहए हैं लहूँ तूने
भारत माँ की बेटो पर
एक -एक का बदला लेंगे
आज हम इंसाप करेंगे
देश द्रोहियो को माफ़ न करेंगे
कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का
सीना तान के कहेंगे !
अरे ! सुन हिन्दुस्तान का
बिगडे संतान , पाकिस्तान
इतना ना बन हैवान
कान खोल के सुन ले
कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का !
जिस दिन जाग खडे होंगे
ज्वालामुखी बन जायेंगे
अरे न लो तुम
देश के दुश्मनो
सहनशक्ति का परीक्षा
हिन्दुस्तान का !
सोच उस दिन क्या होंगे
जब सारा हिन्दुस्तान
सरहद के पार खडे होंगे
जय हिंद की अनुगुंज सुनायी देंगे
हम वीर पुत्र भारत माँ की
हमारे जान से प्यारा
देश की मिट्टी
इसकी रक्षा हम जान दे कर करेंगे
भारत माँ की कसम
जय हिंद की गीत गायेंगे
कश्मीर की कोने कोने मे
तिरंगा फहरायेंगे !!
Dushyant patel “krish”
रविवार, 25 अक्टूबर 2015
कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें