रविवार, 25 अक्टूबर 2015

कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का

कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का
हैं प्रतिक आन बान शान का
जो देखे बुरी नजर से
उठाओ तलवार
भारत माँ के सपूतो
कर दो अलग सर को धड़ से !
भले कट जाये सर
मेरे देश के सपूतो
कह दो दुनिया वालो से
हम भी नहीं हैं कम
भारत माँ की चरणों में
जान दे देंगे हँस के !
अरे ! देश के दुश्मनो
जितने बाहए हैं लहूँ तूने
भारत माँ की बेटो पर
एक -एक का बदला लेंगे
आज हम इंसाप करेंगे
देश द्रोहियो को माफ़ न करेंगे
कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का
सीना तान के कहेंगे !
अरे ! सुन हिन्दुस्तान का
बिगडे संतान , पाकिस्तान
इतना ना बन हैवान
कान खोल के सुन ले
कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का !
जिस दिन जाग खडे होंगे
ज्वालामुखी बन जायेंगे
अरे न लो तुम
देश के दुश्मनो
सहनशक्ति का परीक्षा
हिन्दुस्तान का !
सोच उस दिन क्या होंगे
जब सारा हिन्दुस्तान
सरहद के पार खडे होंगे
जय हिंद की अनुगुंज सुनायी देंगे
हम वीर पुत्र भारत माँ की
हमारे जान से प्यारा
देश की मिट्टी
इसकी रक्षा हम जान दे कर करेंगे
भारत माँ की कसम
जय हिंद की गीत गायेंगे
कश्मीर की कोने कोने मे
तिरंगा फहरायेंगे !!
Dushyant patel “krish”

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here कश्मीर हैं हिन्दुस्तान का

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें