शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

उजाला

घटती निगाहो ने मुझे परेशान कर दिया
उन अंधेरो को उजाले से रोशन जो करना था
करना जरूरी था क्योंकि
उनके विश्वास पे खरा जो उतरना था
तोड़ न सकते थे उनके विश्वास को
उनसे तग़ाफ़ुल तो न करना था
हमारा खुद का नसीब जर्जर था
फिर भी उनके नसीब का निर्माण करना था
खुद कभी भली नींद न सोये
उनके सारे सपनो को साकार करना था
महज उमीदो के सहारे जिंदगी काट देने वाले
इनकी जिंदगी को नई उड़ान से भरना था !!!!!!!!!!!!!

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here उजाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें