घटती निगाहो ने मुझे परेशान कर दिया
उन अंधेरो को उजाले से रोशन जो करना था
करना जरूरी था क्योंकि
उनके विश्वास पे खरा जो उतरना था
तोड़ न सकते थे उनके विश्वास को
उनसे तग़ाफ़ुल तो न करना था
हमारा खुद का नसीब जर्जर था
फिर भी उनके नसीब का निर्माण करना था
खुद कभी भली नींद न सोये
उनके सारे सपनो को साकार करना था
महज उमीदो के सहारे जिंदगी काट देने वाले
इनकी जिंदगी को नई उड़ान से भरना था !!!!!!!!!!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें