मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

चले आइये............... (ग़ज़ल

जिंदगी अब और नही बाकी जरा चले आइये !
कही टूट न जाए डोर साँसों की चले आइये !!

माना के फासले बहुत है अपने दरमियान
तोड़कर सारे बंधन जमाने के चले आइये !!

रह जाएंगे गीले शिकवे यही पर धरे के धरे
उम्र भर पछताने से अच्छा अभी चले आइये !!

चाहत है मिलन की जीवन के आखिरी दौर में
होने न जाए खेल ख़त्म जिंदगी का चले आइये !!

न बेवफा तुम थे “धर्म” न वफ़ा हमने कम की
छोडो ये बेकार की बाते बस अब चले आइये !!

!
!
!
[[———डी. के. निवातियाँ——–]]

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here चले आइये............... (ग़ज़ल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें