दुआ
दर-दर फिरते लोगो को दर दे मौला,
बजांरों को भी अपना घर दे मौला
००
जो औरों के खुशिओं में खुश होते हैं,
उनका घर तू खुशिओं से भर दे मौला
००
दूर गगन में उडना चाहूं चिडिओं सा,
मुझको भी वो ताकत वो पर दे मौला
००
जुल्मों सितम हो खत्म न हो दह्शतगर्दी,
अम्नों अमां की यूं बारिश कर दे मौला
००
भूखे प्यासे मुफलिस और यतीम हैं जो,
चश्में इनायत उन पर भी कर दे मौला
००
जो करते हैं खूनो खराबा जुल्मो सितम,
उनके भी दिल में थोडा डर दे मौला
००
सलीम रजा- 09424336644
सोमवार, 19 अक्टूबर 2015
दर-दर फिरते लोगो को दर दे मौला-SALIMRAZA REWA 9981728122
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें