बारिश की वह बूँद
जो मेरे कमरे की खिड़की के
शीशे पर
फिसल रही थी
जिसे मैं घंटो से निहार रहा था
उसे देख बस मन में
एक ही ख्याल आ रहा था
जो बूँद इस
शीशे को भीगा
रही है
वैसे ही काश
भीग जाए मेरा मन ….!!!
— संजय भास्कर
Read Complete Poem/Kavya Here बारिश की वह बूँद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें