बाप पर कभी बोझ होती नहीं हैं बेटियाँ
मुश्किलो में गर बाप हो तो सोती नहीं हैं बेटियाँ
किस्मत बनती है बाप की बेटियों की तक्दीरों से
बेटा घर का “चिराग” है तो “लक्ष्मी” है बेटियाँ
बाप पर कभी बोझ होती नहीं हैं बेटियाँ
है बेटियो का दामन कांटो भरा बहुत
फिर भी दुसरो की दुनिया सजाती हैं बेटियाँ
चहकती चिड़िया सी मुस्कराती हैं बेटियाँ
हर किसी से अपना गम छुपाती हैं बेटियाँ
पर बाप पर कभी बोझ होती नहीं हैं बेटियाँ…..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें