मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

शहीद

शहीदों की शहीदी भी आजकल तिजारत हो गई है,
राजनीति की मंडी में, दलालों की वज़ारत हो गई है।
अक्सर पूछ बैठते है आजकल लोग यहाँ पर,
भगतसिंह की शहीदी पर भी भारी सियासत हो गई है।
जिनकी तस्वीर टंगी है, हर घर और दिल में,
मुस्किल है बड़ी, संसय में उनकी शहादत हो गई है।
देशहित कुर्बान हुए जो अपनी भरी जवानी में,
विडम्बना है, देश में नासाबित उनकी शहादत हो गई है।
सच तो ये है दोस्तों, शहादत और शहीदी फैसन हो गया,
गुंडो की मौत शहीदी बताना, आजकल लोगों की फितरत हो गई है।।

Manoj Charan “Kumar”
Mob. 9414582964

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here शहीद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें