जीवन में मुश्किलें साथ थी l
बस एक उम्मीद की आस थी ll
फिर भी सोच कर घबरा रहा था l
क्या होगा सोचता चला जा रहा था ll
चिंता दिल और दिमाग पर छा गई l
तभी वो मेरे सामने आ गयी ll
उन पलों में उसने ही साथ निभाया l
मेरे कदम के साथ कदम मिलाया ll
उसने ही मुझमें विश्वास जगाया l
हर बुराई से मुझे लड़ना सिखाया ll
जब ये दुनिया साथ नहीं निभाती है l
तब ये ही मेरा सहारा बन जाती है ll
उसने ही हालातो से लड़ना सिखाया l
उसने ही छिपे डर को बाहर भगाया ll
चिंता भी आने से अब कतराने लगी l
या कहुँ वो अब आने से शर्माने लगी ll
सात वचनों को उसने खूब निभाया l
हर मुश्किलों में मेरा साथ निभाया ll
जो उम्र के हर पड़ाव पर साथ निभाती है l
ऐसी नारी हमारी अर्धागिनी कहलाती है ll
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें