हृदय,श्वांस और रक्त कणों का
चरणों मे समर्पण है माँ।
मुझको मुझसे ही मिलाया
तू मेरा दर्पण है माँ।
वाणी,वाग्देवी,वागीश्वरी,
शारदा,नाम तेरे अनेक हैं।
शब्द तेरे ही दिए हैं
तुमको ही अर्पण है माँ।
मिट गया अँधियारा मन का
जबसे तेरा नाम लिया।
जब भी डूबा भवसागर में
तूने आ के थाम लिया।
मोह-माया,अधर्म,व्यसन का
तेरी भक्ति में तर्पण है माँ।
मुझको मुझसे ही मिलाया
तू मेरा दर्पण है माँ।
सजल नयन से ज्योति जगा
दो ज्ञान,विद्या और बल की।
हे हंसवाहिनी मिलती रहे
सदा,छाया तेरे आँचल की।
सम्पत्ति और स्वामित्व का
तेरे समक्ष अभ्यर्पण है माँ।
मुझको मुझसे ही मिलाया
तू मेरा दर्पण है माँ।
वैभव”विशेष”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें