शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

माथे पर

माथे पर थी सिलवटें
बाल नहीं थे बनाये,
आँखें थी पथराई,
थी टिकटिकी लगाये,
देख रही थी दरवाज़े की ओर,
बैठी थी ऐसे जैसे अभी कहीं जाना है,
आएगा उस दवाज़े से कोई,
गर हट गई वहां से,
तो रह जायेगी यंही,
उन चार दीवारो में कैद,
सोच रही थी वो आएगा,
आ कर कहेगा "माँ "
तेरे बिन घर सुना है,
तेरा पोता तुझे याद करता है,
तेरी बहु ने तुझे लाने को कहा है,
यह सोचते ही आँखों में,
आँसो भर आए,
वो पथराई आँखें नम हो गई,
बालों को ठीक करके,
फिर से आँखे दरवाज़े पर,
टिकटिकी लगाये बैठ गई |

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here माथे पर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें