- ************************************
शौहर के सपने
************************************
काश बीवी के फंक्शन होते टी.वी जैसे
रिमोट से उसे चलाता !
मन होता होता जब देखने सुनने का
तुरंत बटन दबाता !
जब भी करती वो ज्यादा बक बक
बाते इधर उधर की !
अदल बदलकर उसके चैनल
मूड चेंज कराता !
न होती रोज रोज बाते आस पड़ोस की
खबरे दुनिया की पाता !
जब होती वो गुस्से में करती झगड़ा
फ़ौरन रिमोट घुमाता !
बस उसको भी एंटरटेनमेंट कराकर
खुद भी आनंद पाता !!************************************
Read Complete Poem/Kavya Here शौहर के सपने ....
************************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें