इस बार फिर कुछ पुरानी चीज़े मिल गई,
दिवाली की सफाई में,हर अलमारी खुल गई।
कुछ सपने मिले किसी कागज़ पे लिखे हुए,
और धुंधले हो चुके कुछ वादे लिखे मिले .
उन्ही सपने और वादों के पीछे एक तस्वीर भी पड़ी मिली।
होठो पे मुस्कान,माथे पर बिंदी और आँखे ज़रा नीली .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें