माँ को खोकर हुआ माँ की ममता का एहसास |
ढूढ़ना चाहा था माँ को और प्रतिबिम्बों में,
पर कहीं नहीं मिला माँ का दुलारता हाथ |
वो लोरियाँ, वो प्यार भरी थपकियाँ,
वो उलाहने,वो डाँटना फिर पुचकारना |
बेटी को पाकर माँ और ज्यादा याद आती है,
उसकी एक-एक बातें बचपन को दोहराती है |
मेरी भीगी पलकों को देख उसका परेशान होना,
क्या कहूँ उससे एक माँ को है एक माँ की तलाश |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें