शुक्र अदा करो खुदा का,जो दुआओ में हम मिले
वरना ये तीर से चुभते लफ्ज भला कौन सहता !!
कुछ तो इनायत बख्शी होगी खुदा ने मोहब्बत में !
वरना दुनिया में दिल के दर्द ख़ुशी से कौन सहता !!
शौक रखता है हर कोई महफिले सजाने का !
देता न यार गर धोखा, यूँ तनहा कौन रहता !!
मिल जाती अगर मंजिल, मोहब्बत में सभी को !
रात के अंधेरो में, दर्द भरी ग़ज़ल कौन कहता !!
कुछ भी तो नही मेरे दामन में तुझे देने की लिए !
अगर होता मेरे बस में “धर्म” ये ज़माना तेरे कदमो में होता !!
!
!
!
[[________डी. के. निवातियाँ _______]]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें