क्यों रूप दिया कुदरत ने,सबकी नजरो में आती हूँ !
हुस्न, इश्क, मोहब्बत के नामो पर भोगी जाती हूँ !!
!
माँ – बाप के लिए बोझ, प्रेमिका बन सबको भाती हूँ,
पत्नी रूप में व्यंग की परिभाषा, माँ रूप में लुभाती हूँ !!
!
खाकर गम, लफ्जो का कड़वे जहर पिए जाती हूँ !
जिंदगी हारकर तुझपे, मर मर के जिए जाती हूँ !!
!
ऐ जिंदगी अब तू ही बता क्यों नारी बन आती हूँ !
मतलबी इस दुनिया में अपना अस्तित्व मिटाती हूँ !!
!
बन के भोग की वास्तु चौराहो पर सरेआम लूटी जाती हूँ
सुनो “धर्म” रीत जमाने की, नौ दुर्गा रूप में पूजी जाती हूँ !!
!
!
!
[[______डी. के. निवातियाँ _____]]
बुधवार, 14 अक्टूबर 2015
नारी रूप ...............( ग़ज़ल )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें