ये तेरी खुली खुली जुल्फे, ये तेरे मुखड़े की रौनक, बड़ी कातिल है तेरी नजर, ये तेरा लहरा के चलना, न आये कोई पल ऐसा, एक गुजारिश तुझ से, जिंदगी में तमन्ना बाकी न हो,
इन्हे अपने हाथो से सवाँर दूँ !
बरस पडु बन काली घटा,
तेरी हर बला की नजर उतार दूँ !!
इस जमीन पे कोई नया चाँद उतार दूँ !
खूबसूरती तेरी माशाअल्लाह,
वो नजर ठहर जाए जिस से तुझे निहार दूँ !!
कही समझ में कटार सीने पे न मार दूँ !
रहने दे जलवे शौख अदा के,
कही उसपर मै अपनी जिंदगी न वार दूँ !!
इनको किस की चाल का नाम दूँ !
झड़ते है फूल तेरे लबो से,
कहुँ इसे ग़ज़ल या सरगम का नाम दूँ !!
जिनको जिंदगी में बेवफाई का नाम दूँ !
निकले जो अश्क तेरी आँखों से,
लेकर अपने अधरों पे उन्हें जाम का नाम दूँ !!
गर दे इज़ाज़त तो तुझको जहन में संवार दूँ !
गर बन जाए “धर्म” की धड़कन,
तुझे नयनो के गलियारे से अपनी रूह में उतार दूँ !!
मिल जाए तू अगर, संग तेरे बिगड़ी तकदीर संवार दूँ !
जिक्र हो महफ़िल ऐ – खुदा
आ जाए मेरी नजर तो मै तुझे इतना प्यार दूँ !!
!
!
!
[[________डी. के. निवातियाँ _____]]
शनिवार, 3 अक्टूबर 2015
तुझे इतना प्यार दूँ !!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें