मेरे हाथों की मेहंदी की गुज़ारिश है ,
तुम अपनी चौखट फूंलों से सजा लेना
दरों दीवारों को स्याह रंगवा देना,
मैंने आँचल में सितारे जड़ा रखे हैं ,
नमी वाली रात- रानी की खुशबू में
यूँ महसूस कर सकूँ मैं अपने चाँद को ,
छू लेने को बेताब नरम हथेलियों से,
….जिसे अब तलक बस दूर से देखा है …….
अनिल कुमार सिंह
Read Complete Poem/Kavya Here गुज़ारिश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें