मंगलवार, 17 मार्च 2015

वर बिकता है

    मेरे वतन की रीत निराली
    जहां सड़को पे भगवान बिकता है
    इन्सनियत का कोई मोल नहीं
    यहां वस्तुओ की तरह वर बिकता है

    क्या कहिये सोच मेरे समाज की
    हर घर में नजारा खूब दिखता है
    बेटे की लिए बजते ढोल नगाड़े
    बेटी के नाम सन्नाटा मिलता है

    रस्मो रिवाज़ की रीती पुरानी
    शादी के नाम तमाशा अजब दिखता है
    दुल्हन बनी एक उपहार की वस्तु
    लाखो करोडो की कीमत में दूल्हा मिलता है

    क्या खूब हमने प्रथा चलायी
    दे कन्या को दान बाप जीवनभर गुलाम बनता है
    कोई खुश होता पाकर मुफ्त में दौलत
    किसी का दहेज़ के नाम पर घर बिकता है

    कोई लेने में शान समझता है
    कोई देने में शान समझता है
    झूठी शान के लिए सब चक्कर चलता है
    दिखावे की इस दुनिया में हर इंसान पिस्ता है

    कीमत का बिल्ला चस्पा कर
    देखो सरे बाजार नर बिकता है
    लालच खोरो को इस मंडी में
    वस्तुओ की तरह वर बिकता है -2
    !
    !
    !

    डी. के. निवातियाँ ________@@@

    Share Button
    Read Complete Poem/Kavya Here वर बिकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें