बुधवार, 18 मार्च 2015

तबादले

ये कुठारघात है मेहनत पर
अधिकारीयों की
गुमनाम मौते हो रही
बेदर्दी से ईमानदारियों की

पंखे पर लटकाते है कभी
ट्रेक्टर से कुचलवाते है
जाने कितने मेहनतकश
ईमान पर जान गवाते हैं

आका अंगूठाटेक यहां
पूरी सुरक्षा पाते है
जागृती की दुहाई देकर
संसद मे सो जाते हैं

रातों में जल जलकर
मुकाम कैसे बनते है
हाथ जोड़कर ये लोग
नमक हराम कैसे बनते है

कुछ टुकड़ो पर पलते हैं
कुछ सिर्फ हाथ मलते हैं
कोयले की खानों मे हीरे
बड़ी मुस्किल से मिलते है

खेमका और कभी रवि
कुछ घुट घुट कर जीते
पाते है तबादले जो
ईमानदार आई ए एस बनते है

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here तबादले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें