दोनों में फासला रखना था बहुत देर पहले से,
जीने का हौसला रखना था बहुत देर पहले से,
इक छोटे से गम ने रूह को झकझोर दिया है,
गमों का सिलसिला रखना था बहुत देर पहले से,
सुना है सख्त दिल है वो मिन्नत से पिघलता है,
अश्को का काफिला रखना था बहुत देर पहले से,
लोगों ने दिलजला कहने से तो इन्कार कर दिया,
अपने घर को जला रखना था बहुत देर पहले से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें