शुक्रवार, 1 मई 2015

कविता -स्वाभिमान

क्षमा क्यूँ माँगूँ
हाथ जोडूँ
मन को तोडूँ
केवल तुम्हारा, रखूँ मान
इसलिए कि मैं स्त्री हूँ !
मैं विवश रहूँ
न लूँ साँस
न खोलूँ पर
न देखूँ आसमान !
सपनों का आवागमन रोक दूँ
प्रवाह रोक दूँ विचारों का
हाथ जोड़ कर माँगूँ क्षमा
अपने अस्तित्व की करूँ याचना
खूँटी पर टाँगकर स्वाभिमान !
निस्तेज नहीं हूँ मैं !
संघर्ष होगा ,होने दो
स्वीकार है !
पर घुटने टेक दूँ
सामने तुम्हारे
ऐसे जीवन पर
धिक्कार है !!

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here कविता -स्वाभिमान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें