शनिवार, 9 मई 2015

चेतावनी

अचम्भित विकट बेजुवानो़ं का चेहरा
निडर है तू क्यों देखकर इनका पेहरा
क्या कमी थी तुझे एक सपना था सुन्दर
क्यों बनने चला इस सदी का सिकन्दर
व्यथित और कुपित कर दिये शख्स तूने
हुये क्षत -विक्षत धरातल के कोने
चढा शीर्ष पर कर पतन दूसरों का
किये जा रहा तू विखंडन धरा का
निराधार विकृत हुये तथ्य तेरे
प्रसारित हैं क्यों भ्रान्तियों के अंधेरे
हुये तीव्र घातक वो अज्ञान के स्वर
उड़ेगा तू कब तक लिये काठ के पर
किये गर्त तूने कदम हर कदम पे
रहेगा तू कब तक खड़ा अपनी दम पे
गिरेगा तू एक दिन इसी राज पथ से
बचेगा ना तू कोटि मुण्डों के हठ से
चुभोये धरा में गहन दंश जितने
नपुंसक बनेंगे तेरे वंश उतने

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here चेतावनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें