मंगलवार, 25 अगस्त 2015

रक्षाबंधन (हाइकू )

रक्षाबंधन
परिभाषा प्रेम की
भाई बहन

नहीं सितम
बहनो पर अब
तैयार हम

रेशमी डोर
या फिर कच्चा धागा
न कमजोर

करो सम्मान
सबकी बहनो का
ये बात मान

लो ये शपथ
मिटायेंगे बुराई
रोक कुपथ

पूज्य है नारी
और है शक्तिशाली
नहीं बेचारी

हितेश कुमार शर्मा

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here रक्षाबंधन (हाइकू )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें