तेरे साथ चलना आता है मुझे……..
तू याद करे न करे , हमें याद करना आता है तुझे,
तू प्यार करे न करे, हमें प्यार करना आता है तुझे.
हर अजनबी पराया नहीं होता, हर हमसफ़र हमारा नहीं होता.
दिल जिसे अपना समझने लगता है , एक दिन पता चलता है कि वो हमारा नहीं होता.
सदियाँ बीत जाती हैं , ज़माने गुज़र जाते हैं,
चलते चलते , हम – तुम भी आगे निकल जाते हैं.
कुछ याद आता है , कुछ हम खुद ही भूल जाते हैं,
ना जाने कैसे रिश्ते हैं , ना जाने कैसे नाते हैं.
पर हर पल एहसास यही होता है मुझे,कि ……..
तू साथ चले न चले, तेरे साथ चलना आता है मुझे.
डॉ. संचिता श्रीवास्तव
Read Complete Poem/Kavya Here तेरे साथ चलना आता है मुझे........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें