शुक्रवार, 1 मई 2015

श्रद्धा के सुमन

सिर पर तेरे मुकुट विराजे
अधरों पर खिलता यौवन
सिंह की तुम हो आरूढ़ि
नभ से तेरे उज्जवल नयन

गंगा यमुना चरण पखारे
हिमालय छू रहा है गगन
ऋतुऐं सज़धज कर आएं
मन मोहे तेरा मधुबन

तिरंगे की तुम हो धात्री
दूध सा उजला है दामन
नीर क्षीर इतिहास दिखाता
धन्य है तेरा जन जन

दशों दिशाएँ महिमामंडित
जग करता तुझको नमन
जीवनदायी भारत माता को
अर्पित श्रद्धा के सुमन

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here श्रद्धा के सुमन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें