शनिवार, 2 मई 2015

जब चाहा छोड़ दिया

      आज फिर कानो में उनकी आवाज खनकी
      जैसे मन की वीणा को किसी ने छेड़ दिया !!

      दौड़ रहे थे हम जिंदगी की सरपट राहो में
      छूकर मन को फिर से रुख मोड़ दिया !!

      लगा था जैसे अब कोई वास्ता नही उनसे
      कर चुपके से याद दिल का भ्रम तोड़ दिया !!

      हम जब जब पास बुलाते रहे, वो दूर जाते रहे
      आज जब हम नही रो-रो आँखों को फोड़ दिया !!

      अजब ख्यालात थे उस शख्स “धर्म” के लिए
      जब मन किया घुलेमिले,जब चाहा छोड़ दिया !!
      !
      !
      !
      ( डी. के. निवातियाँ )

      Share Button
      Read Complete Poem/Kavya Here जब चाहा छोड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें