ये घर बहुत अजीब है दोस्तों …
फिर भी दिल के करीब है दोस्तों ..
न ये ईंट गारे से बना
न ये संगमरमर से सजा ..
मगर ये बनता मेरा नसीब है दोस्तों …
दो पैरों की नीव है
दो हाथों के दरवाज़े ..
दो आँखों की खिड़कियां ..
दो कानो के झरोखे …
ये मस्तक है छत जिसका
और धड़ की हैं दीवारें …
ऐसे अनोखे घर में मैं रहती हूँ …
प्यार की बरसात के साथ साथ
दर्द का तूफ़ान भी सहती हूँ …
किरायेदार हूँ ..छोड़कर जाना है …
मगर जाने से पहले ..
एक अंतिम सांस उठाने से पहले …
सत कर्म कर ….
इस घर का किराया चुकाना है ….
इस घर का किराया चुकाना है ….
शुक्रवार, 18 सितंबर 2015
ये घर बहुत अजीब है ..............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें