चाहोगे जिसको वो चोटें तो देगा
जीवन का दस्तूर है ये पुराना
नादाँ है वो चाहने वाला जिसने
करके मोहब्बत ये सच न जाना
देखा है मैंने देते यहीं पर
लोगों को अपनी पूजा को गाली
लेकिन ईश्वर नें चुनकर उन्ही को
भक्ति की अपनी सजा कर दी थाली
लगे जो न ठेस तो समझे न कोई
सागर में मोह के है जीवन की नैया
हम तो हैं केवल अदने मुसाफिर
जीवन की नैया का वो ही खिवैया.
शिशिर “मधुकर”
Read Complete Poem/Kavya Here चाहत का दस्तूर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें