शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

बेवफा की चाहत - शिशिर "मधुकर"

ढ़लते सूरज की सही , रोशनी तो मैं भी हूँ
एक बेवफा की ही सही, चाहत तो मैं भी हूँ
तुम न मानो तो क्या, एक दिन मानेगा जहाँ
गिला होता है जिसे , आदमी तो मैं भी हूँ
ख़ुशी से ना सही , गम से तो अपना नाता है
कैसे सहना है इसे, वक्त सब सिखाता है
माना जमीं से दूर, हम निकल आए
तुम हो ऊंचाई अगर, गहराई तो मैं भी हूँ.

शिशिर “मधुकर”

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बेवफा की चाहत - शिशिर "मधुकर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें