गिर रहें हैं पात देखो , वृक्ष अब रोने लगा है |
जा रही है रात देखो , चाँद अब रोने लगा है ||
था लगाया मैंने मरहम , रात को जिस घाव पर ,
वह पुराना घाव देखो , अब पुन: रिसने लगा है ||
रह रहा था मौज से , और शान से था घूमता ,
फुटपाथ पर है आज देखो , अब पुन चलने लगा है ||
जिस शहर में कल तलक , शांति का बाजार था ,
बदनाम तबका आज देखो , अब वहां रहने लगा है ||
श्वान जिनको कल तलक , हड्डियों से प्यार था ,
आदमी का रक्त देखो , अब वही पीने लगा है ||
मैंने सुना दर्पण सदा ही , ईमान का है साथ देता ,
बिम्ब कैसे आज उसमे , धुंधलका दिखने लगा है ||
रंगीन कपड़े मैं पहनकर , घूमता हूँ जब यहाँ ,
हर व्यक्ति देखो आज पंकज , ताने पुन: कसने लगा है ||
आदेश कुमार पंकज
रविवार, 27 सितंबर 2015
ग़ज़ल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें