।।हाइकू।।टूटी टहनी।।
टूटी टहनी
एक पुराना रिश्ता
ढह जाता है ।।
दो दिन बाद
नये अंकुरण से
जुड़ जायेगा ।।
ओझल होते
परछायी बनके
यादो के दिन ।।
नया बसेरा
सम्बन्धो की दूरी तो
खलती ही है ।।
मत कहना
अलविदा किसी को
जीवन भर ।।
………….R.K.M
Read Complete Poem/Kavya Here ।।हाइकू।।टूटी टहनी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें