शुक्रवार, 24 जुलाई 2015

ग़ुलाब

मैने पूछा ग़ुलाब से ,
कैसे तू बनी इतनी लाल?
ग़ुलाब ने हौले से मुस्का कर कहा,

“मुझे देख आशिक़,

पाते नही अपने दिल को संभाल I

उछाल देते है दिल मुझ पर,

जो मेरे ही कांटो के जाल मे उलझ कर,

हो जाते है, लहुलुहान I

और उसी के रक्त से कर मैं स्नान ,

बन गयी हू, इतनी लाल !"

-पार्थ

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ुलाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें