शनिवार, 11 जुलाई 2015

मुसीबत

अगर मेरी जिन्दगी मे मुसीबत ना आती ,
शायद मै आज अपनी मन्जिल ना पाता !
नई राहो को लेकर आई मुसीबत ,
ना आती तो मै अपनी मन्जिल ना पाता !!

मुसीबत मे हमने अपनो को आजमाया ,
कुछ ने मदत की , कुछ ने सताया !
मुसीबत मेरे लिये वरदान हो गई ,
अपने परायो की पहचान हो गई !

मुसीबत ने हमको सम्हलना सिखाया ,
ठोकरो से कैसे उबरना सिखाया !
मुसीबत ने अपनो की अहमियत सिखाई ,
वक्त की धारा पे हमको चलना सिखाया !

मुसीबत वो चीज जो तकदीर बदल देती है ,
एक आम जन को रणवीर बना देती है !
अगर मुसीबत मेरी तकदीर ना बदलती ,
शायद मै ऐसी तस्वीर ना पाता !!

सुक्रिया मुसीबत बारम्बार
In process

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मुसीबत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें