हम हैं नेता भारत के
एयर कंडीशन मैं बैठते हैं
लोकहित का नारा देकर
लोगो का खून चूसते हैं
हम हैं नेता भारत के
इलेक्शन के टाइम पर
सब का साथ सबका विकास का नारा देते हैं
जीतने पर किसी के सुध नही लेते हैं
जनता को मुर्ख बना कर खुद ही घोटाले करते हैं
हम हैं नेता भारत के
गरीबी का स्टैंडर्ड हम तय करते हैं
और खुद गरीब की थाली से रोटी खींचते हैं
पार्लियामेंट मैं बैठ कर सब्सिडी का खाना खाते हैं
और गरीब की सब्सिडी को खुद ही हज़म कर जाते हैं
हम हैं नेता भारत के
काले धन का देते नारा हैं
सब से ज्यादा कला धन तो हमारा
तो कैंसे हम उस धन को वापस लाए
और गरीबो मैं बटवाए
हम हैं नेता भारत के
हिन्दू मुस्लिम को आपस मैं लड़वाते हैं
फिर उनकी हमदर्दी का झूठा नाटक करते हैं
इलेक्शन के टाइम पर उन्ही लोगो को वोट बैंक बनाते हैं
और जीत जाने पर उन्हें फिर से भूल जाते हैं
हम हैं नेता भारत के !!!!!!!!!!!!!!!
By Anderyas
writer can be reached at anderyaseugin@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें