गाल भिगाने की खातिर
क्यूँ आँख सताया करते हो,
ज़िम्मेदारी के पर्दे मैं,
क्यूँ हँसी छुपाया करते हो,
नाम आँखें कमज़ोर नही,
ये सच्ची हैं कोई चोर नही,
क्यूँ दुनियादारी की खातिर,
तुम इन्हे रुलाया करते हो….
पंकज….
Read Complete Poem/Kavya Here सज़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें