रविवार, 24 जनवरी 2016

बोझ

हमारे जन्म पर
ना ढोल बजे ना थालियां उठी
ना चेहरे खिले ना तैयारियाँ हुए
मातम सा एक माहोल छाय था
जो हमारे बड़ोने
हमारी शादी तक चलाया था

बचपन की मासूमियत
और शरारते
हमने कभी जी ही नहीं
विदाई के खौफ में
ज़िन्दगी जैसे जी ही नहीं

पराये घर का खौफ
पल पल मंडराता
पूरा बचपन शादी की तैयारियों में ही जाता

खेल में भी हमारे
हमे यही याद दिलाया जाता था
तेरी गुड़िया की शादी है
तेरी भी बरी आएगी
गुड़िया का दहेज़ जुटा
नहीं तो उलटे पैर
लौटती आएगी

दहेज़ हमारा भी जुटाया जाता
शादी के बाजार में
पिता का बूझ पति को टरकाया जाता

कोई व्यापर ऐसा भी देखा है
सामान बेचनेवाला सामान का पैसा भी चुकता है
मनो कह रहे हो
ले जाओ इस बोझ को
हमसे अब ये उठाया नहीं जा रहा
ले जाओ बस
इसे ले जाने की रकम भी हम चुकाएंगे
तुम्हारी मांगो के आगे सर अपना झुकायंगे
ले जाओ बस ले जाओ

ना आना लाडो
इस घर फिर ना आना
मरते मर जाना पर सारे ज़ुल्म तुम ही उठाना

ये कैसी व्यवस्था है
जन्म दायनी औरत की इतनी दैनिय दशा है
ये कैसी प्रथाओ ने हमे जकड़ा है
जहाँ आदमी इंसान
और औरतो बस एक मॉस का टुकड़ा है
एक बोझ एक बोझ
जिसने इन इंसानो को जान्ने का दंड सहा है
बस दंड सहा है

– सवाली इंसिया

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बोझ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें